जयपुर के बालगृहों के बीच हुई फुटबॉल प्रतियोगिता “किक फॉर कॉज – खेलेगा बचपन – बढ़ेगा बचपन”,, बच्चों ने दागे गोल, बड़े बड़े हुए क्लीन बोल्ड,,

437

जयपुर 19 नवंबर 2021।निक खेल) बाल अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय एवं गैर राजकीय बालगृहों के बीच मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता “किक फॉर कॉज – खेलेगा बचपन – बढ़ेगा बचपन” का आयोजन नया सवेरा और वास्तु हाउसिंग फाइनेंस द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बालगृहों में देखरेख एवं संरक्षण प्राप्त आवासित बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

नया सवेरा के फाउंडर अखिलेश माहेश्वरी ने बताया की बाल गृहों में आवासित बालक-बालिकाओं में प्रतिभा निखार एवं शारीरिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं। चूँकि कोरोना के कारण पिछले दो साल से इस प्रकार की कोई गतिविधि नहीं हो पायी थी मगर आगे हम प्रयास करेंगे की इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहें जिससे बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और प्रतिभा का विकास हो।
इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया जिसमें 14 टीम बालकों की थी और 4 टीम बालिकाओं की थी। बालक-बालिकाओं की पृथक-पृथक श्रेणी में हुए मैचों में विजेता और उप-विजेता टीम को ट्रॉफी एवं मैडल तथा समस्त प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को सर्टिफिकेट दिया गया।

प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व सदस्य विजेंद्र सिंह सिद्धू, अतिरिक्त निदेशक बाल अधिकारिता विभाग रीना शर्मा, विधायक राजकुमार शर्मा (नवलगढ़), बाल कल्याण समिति सदस्य विजया शर्मा व सत्यपाल चांदोलिया, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई जयपुर रोहित जैन, वास्तु हाउसिंग फाइनेंस से मुजाहिद कुरैशी, विचार व्यास और बाल गृहों के कोऑर्डिनेटर्स आदि मौजूद रहे औरउन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया। संस्था सचिव मीनाक्षी अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने व अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया।

    “किक फॉर कॉज – खेलेगा बचपन – बढ़ेगा बचपन” फुटबॉल प्रतियोगिता को वास्तु हाउसिंग फाइनेंस ने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के तहत प्रायोजित किया हैं। वास्तु हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के तहत नया सवेरा के आश्रय गृह हेतु बन रहे नए भवन में भी सहयोग दे रहे हैं। रूरल मार्केट्स हेड अरविन जैकब ने बताया की वास्तु हाउसिंग फाइनेंस समय – समय पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत समाज सेवा हेतु योगदान देती रहती हैं।

    *open link for this news*

    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*