जयपुर 4 नवंबर2019।(निक सांस्कृतिक)राजस्थान में फिल्मी दुनिया के सपने होंगे साकार टी सीरीज की ड्रीम हाउस प्रोडक्शन एकेडमी का जयपुर में शुभारंभ
राजधानी जयपुर के स्टूडेंट्स के लिए सोमवार का दिन खुशखबरी लेकर आया अब यहाँ के स्टूडेंट को एक्टिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग, साउंड रिकॉर्डिंग एंड मिक्सिंग, फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी,जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए मुंबई दिल्ली जैसे शहरों में नही जाना पड़ेगा|
देश की जानी मानी म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने आज मालवीय नगर स्तिथ जी टी स्क्वायर में ड्रीम हाउस प्रोडक्शन एकेडमी की शुरुआत की| देश में गुवाहाटी के बाद अब जयपुर में भी इस एकेडमी के माध्यम से स्टूडेंट्स फिल्म, मॉडलिंग, और गायन- वादन, साउंड रिकॉर्डिंग आदि क्षेत्रों में अपने सपनों को साकार कर सकेंगे| उद्घाटन कार्यक्रम में गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार और सारेगामा म्यूजिक डायरेक्टर म्यूजिक गुरु संजय विद्यार्थी द्वारा रिबन कट और लैंप लाइटनिंग की गई
देश की जानी मानी म्यूजिकल कंपनी टी-सीरीज को शायद ही कोई नहीं जानता होगा| गुलशन कुमार की म्यूजिकल कंपनी टी-सीरीज ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है टी-सीरीज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बेहतर सिंगर दिए हैं आपको बता दें कि स्वर्गीय गुलशन कुमार के सपनों का टी सीरीज फिलवक्त इस तरह के पाठ्यक्रम दिल्ली के नोएडा और गुवाहाटी जैसे शहरों में चल रहा है… ऐसे में अब कंपनी ने जयपुर में भी एकेडमी शुरू की है जिसमें नई जनरेशन को एक्टिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग, साउंड रिकॉर्डिंग एंड मिक्सिंग, फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी, जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने का और अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा| जयपुर की जनरेशन के लिए एक सुनहरा अवसर होगा जहां नई जनरेशन को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा सिंगिंग के फिल्ड में आगे बढ़ने के लिए| जहां स्टूडेंट्स अपने ड्रीम को पूरा होते देखेंगे| वहीं तुलसी कुमार ने कहां मेरे पिता ने हमेशा से न्यू टैलेंट को आगे बढ़ने में सपोर्ट किया है, उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का यह एक प्रयास है| कार्यक्रम में म्यूजिक डायरेक्टर संजय विद्यार्थी, जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव, तुलसी कुमार और हितेश रलधान मौजूद रहे|