• सुबह अब होती है नाटक का मंचन 22 जनवरी , JKK में

778

जयपुर 20 जनवरी 2020।(निक कल्चर) रंगशिल्प नाट्य समिति द्वारा आगामी 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र के रंगायन थिएटर मे नाटक सुबह अब होती है का मंचन किया जाएगा ।
इस अवसर पर कहानीकार पंकज सुबीर भी उपस्थित होंगे ।
संस्था के सचिव राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि पंकज सुबीर द्वारा लिखित कहानी सुबह अब होती है का नाट्यरूपांतरण नीरज गोस्वामी ने किया है तथा नाटक का निर्देशन युवा निर्देशक राजू कुमार ने किया है ।
कार्यक्रम संयोजक गुरमिंदर सिंह रोमी ने बताया कि नाटक सुबह अब होती है के मंचन के अवसर पर कहानीकार पंकज सुबीर भी उपस्थित रहेंगे तथा इस अवसर पर उनकी कहानियों के नीरज गोस्वामी द्वारा किए गए नाट्यरूपांतरण की पुस्तक सुबह अब होती है का लोकार्पण श्री ईशमधू तलवार , लोकेश कुमार साहिल, प्रेमचंद गांधी , विनोद भारद्वाज तथा कलकत्ता से श्री शिव मिश्रा द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता ए डी जे ए सी बी एवं रंगकर्मी श्री सौरभ श्रीवास्तव करेंगे ।

नाटक सुबह अब होती है में जयपुर रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार श्री विनोद भट्ट , श्रीमती भगवंत कौर , नीरज गोस्वामी , मोइनुद्दीन खान एवं युवा रंगकर्मी अनीस कुरैशी ,निखिल खाण्डल , उर्वशी ,नितिन , लक्षित, सचिन अभिनय करेगें ।

नोट :- 22 जनवरी को सायंकाल 6:30 बजे जवाहर कला केंद् मैं नाटक “सुबह अब होती है”