मोहम्मद इकबाल खान ने मुख्य सचेतक ,राजस्थान सरकार,महेश जोशी को जन्मदिन की मुबारकबाद दी

817

जयपुर 14 सितम्बर 2019।(निक सामाजिक)हवा महल क्षेत्र विधायक एवं राजस्थान सरकार के माननीय मुख्य सचेतक,महेश जोशी को उनके जन्मदिन पर,सहयोग सेवा समिति की ओर शुभकामनाएं प्रदान की ।
इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इकबाल खान,सीईओ,दी राज लक्ष्मी महिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने शोल उढा़कर व गुदस्ता भेंट कर जन्मदिन की मुबारक बाद दी साथ मे सहयोग समिति के प्रेसीडेन्ट कमरुभाई व अन्य लोग भी मौजूद रहे !