जयपुर 10 अप्रैल 2019।(निक विशेष) कौन सैम्पल ले रहा है, कितने सैम्पल लिए जाते हैं,कोई रिकॉर्ड नहीँ,
अजमेर की phed लैब का सूरते हाल का जिक्र पहले भी newindia खबर कर चुका है, ।
इस बाबत पहले जब अजमेर की प्रयोगशाला हेड अर्चना माथुर से बात हुई हनुमान नगर वासियों को गन्दे पानी मिलने के संदर्भ में तब अर्चना माथुर ने स्वयं व स्टाफ को बचाने की कोशिश की । जब उनसे सैम्पल प्रक्रिया के बारे में जानना चाहा तो स्तिथि काफी भयावह निकली,,पिछली ख़बर का लिंक संलग्न,,,अर्चना माथुर ने अन्य पत्रकारो का अपना।हितेषी बता धमकी भी दी थी,,
अब यह ताज़ा मामला दूषित पानी का एक बार फिर सबके सामने है,,भी ढाक के तीन पात,, प्रतिष्टित अखबार की कटिंग संलग्न,,,
Newindia खबर अभी सिर्फ आगाह कर रहा है,की प्रयोगशालाओं के अधिकारी खासकर अजमेर व चीफ केमिस्ट राकेश माथुर राज्य की सभी प्रयोगशालाओं को दुरुस्त कर।
अगर स्तिथि शीघ्र नहीँ सुधरी तो newindia खबर सभी कटिंग को विभाग मंत्री बी डी कल्ला व प्रिंसिपल सेकेट्री को भेज कार्रवाई की मांग की जाएगी।
आवश्यक हुआ।तो RTI के माध्यम से सेम्प्पलक रिकॉर्ड, लॉगबुक की जानकारी आदि मांगी जाएगी।
अजमेर की वरिष्ठ रसायनिज्ञ PHED प्रयोगशाला में भ्रष्टाचार की बू, विभाग में कामचोरी को तरजीह, पानी की किल्लत ,साथ गन्दा पानी ,अजमेर वासियों की कोई सुनवाई नहीं, सैम्पल टाइम से नहीं लिए जा रहे,विभाग में कोई रिकॉर्ड नहीँ सैम्पल्स का सिर्फ खाना पूर्ति, पढ़ें पूरी खबर ,चीफ केमिस्ट,(जयपुर)को जानकारी दी जा चुकी है,
















