पुलिसकर्मियों के हितार्थ अनेक योजनाएं धरातल पर दिखने लगी हैं,,,

715
सच के साथ सच की आवाज़

*22 पुलिसकर्मी पदोन्नति हेतु नामांकित*

जयपुर 9 मार्च2019।(निक क्राइम) अतिरिक्त महानिदेशक मुख्यालय,राजस्थान श्री डी सी जैन ने आदेश जारी कर 20 कांस्टेबल व 2 हैड कांस्टेबल पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए पुरस्कार एवं पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर वर्ष 2018-19 की रिक्तियां के विरूद्ध पदोन्नति के लिए नामांकित किया है ।
इस आदेश के अनुसार सीआईडी सीबी में कार्यरत कॉन्स्टेबल चालक हेमंत सिंह, जिला अलवर के कॉन्स्टेबल चालक नवदीप सिंह को हैडकांस्टेबल चालक के पद पर पदोन्नति हेतु नामांकित किया गया है। आयुक्तालय जयपुर के राधेश्याम, कोटा शहर के नरेन्द्र सिंह, जिला अलवर के जैकम खान व कोटा शहर के शिवराज को भी हेडकांस्टेबल पद हेतु नामांकित किया गया है। इसी प्रकार जिला प्रतापगढ़ के हैडकांस्टेबल फैलीराम व एटीएस के लईक अहमद को सहायक उपनिरीक्षक पद हेतु नामांकित किया गया है।
*14 खिलाडी पदोन्नत*
अखिल भारतीय पुलिस स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कार एवं पदोन्नति हेतु गठित खेल कमेटी की अभिषंसा पर 14 कांस्टेबल को हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति हेतु नामांकित किया गया है।
इस आदेश के अनुसार जिला भरतपुर की सुश्री सुमन, जिला बून्दी हाल अटैच सीआईडी सीबी जयपुर की सुश्री मोनिका, जिला उदयपुर की सुश्री तुलसी डांगी एवं राजू सिंह, जिला जालौर से अशोक सिंह एवं खींयाराम, चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर की सुश्री सुभिता, जिला अलवर की सुश्री हेमाबाई, आयुक्तालय जयपुर से हिम्मत सिंह, आयुक्तालय जोधपुर से बंशीलाल, जिला टोंक से मुकेश कुमार, आरपीटीसी जोधपुर हाल प्रथम बटालियन आरएसी चालक श्री रेंवत राम, 13वीं बटालियन जयपुर से राकेश कुमार, एवं आयुक्तालय जयपुर से मुकेश कुमार को हैड कांस्टेबल हेतु नामाकिंत किया गया है।
———-