अजमेर की वरिष्ठ रसायनिज्ञ PHED प्रयोगशाला में भ्रष्टाचार की बू, विभाग में कामचोरी को तरजीह, पानी की किल्लत ,साथ गन्दा पानी ,अजमेर वासियों की कोई सुनवाई नहीं, सैम्पल टाइम से नहीं लिए जा रहे,विभाग में कोई रिकॉर्ड नहीँ सैम्पल्स का सिर्फ खाना पूर्ति, पढ़ें पूरी खबर ,चीफ केमिस्ट,(जयपुर)को जानकारी दी जा चुकी है,खबर के 5 दिन बाद हुआ असर, 29 अप्रैल को कलेक्टर अजमेर ने HOD अर्चना माथुर व लैब को किया पाबन्द, रामचन्द्र अब बिना सूचना के हैड क्वाटर नहीँ छोड़ पाएंगे,,आज 1 मई को अर्चना ने अपने चहेते पत्रकार पूनम चन्द्रा जयपुर के जरिये newindia ख़बर को इस खबर को दबाने का दबाव डलवाया,,सनद रहे, सच के साथ सच की आवाज़ ,newindia खबर, ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं, अब यह खबर ,विभाग मंत्री बी डी कल्ला व पंजाब केसरी के जयपुर इंचार्ज अजय ढड्ढा को भी प्रेषित की जाएगी,

इन सवालों से ,अर्चना माथुर,विभाग इंचार्ज,phed लेब,सकपका गयी,,,, 1,क्या जांच के समय क्लोरीन,टेस्टिंग किट था,, 2,वितरण के समय जीवाणु परीक्षण के नमूने लिए गए,या बाद में किसके सामने नमूने लिए गए थे क्या,उसके बाद चीफ मेडिकल अफसर से सम्पर्क किया गया क्या,,,, 3, क्या लेब अटेंड, व स्टाफ के बाहरी, आदमी नाम करण, क्या,नमूने ले … Continue reading अजमेर की वरिष्ठ रसायनिज्ञ PHED प्रयोगशाला में भ्रष्टाचार की बू, विभाग में कामचोरी को तरजीह, पानी की किल्लत ,साथ गन्दा पानी ,अजमेर वासियों की कोई सुनवाई नहीं, सैम्पल टाइम से नहीं लिए जा रहे,विभाग में कोई रिकॉर्ड नहीँ सैम्पल्स का सिर्फ खाना पूर्ति, पढ़ें पूरी खबर ,चीफ केमिस्ट,(जयपुर)को जानकारी दी जा चुकी है,खबर के 5 दिन बाद हुआ असर, 29 अप्रैल को कलेक्टर अजमेर ने HOD अर्चना माथुर व लैब को किया पाबन्द, रामचन्द्र अब बिना सूचना के हैड क्वाटर नहीँ छोड़ पाएंगे,,आज 1 मई को अर्चना ने अपने चहेते पत्रकार पूनम चन्द्रा जयपुर के जरिये newindia ख़बर को इस खबर को दबाने का दबाव डलवाया,,सनद रहे, सच के साथ सच की आवाज़ ,newindia खबर, ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं, अब यह खबर ,विभाग मंत्री बी डी कल्ला व पंजाब केसरी के जयपुर इंचार्ज अजय ढड्ढा को भी प्रेषित की जाएगी,