राजे सर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त ,स्वरोजगार के नाम पर पान, पकौड़े की दुकान की सलाह :- रणदीप सुरजेवाला

1228

मुख्यमंत्री का झूठ अब जग जाहिर : रणदीप सुरजेवाला

जयपुर 12 नवम्बर । (NIK) कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राजस्थान कीे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री दोनों को झूठा बताए हुए कहा कि यह दोनों झूठे आंकड़ों से देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं, ।
भाजपा स्वयं के दिये रोजगार के आंकड़ों में ही घालामेली करने से भी बाज़ नहीँ आते ।
अब तक दिए रोजगार के आंकड़ों का झूठ कैग की रिपोर्ट से जग जाहिर हो चुका है ।
सुरजेवाला ने मुद्रा लोन की चुटकी लेते हुए कहा कि जिस स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन की बात करते हैं,उसमें प्रत्येक व्यक्ति 47000 /- व शिशु मुद्रा लोन में मात्र 2300/- का औसत लोन मिलता है । जिसमे ना पकौड़े की दुकान लग सकती है ,ना पान की ,जिसकी सलाह प्रधानमंत्री आजकल युवाओं को दे,स्वरोजगार का पाठ पढ़ा रहे हैं।
राफेल डील के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सभी विभागों को धत्ता बता सीधे खरीद के बाद सूचना देते हैं,।
युवाओ की दुर्दशा की चर्चा करते हुए सुरजेवाला ने बताया कि बेरोज़गारी का आलम इतना है कि 1 पोस्ट के लिए हजारों युवा फार्म भरते हैं ।
मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री दोनों हो सर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त है और झूठे वादे और जुमलों से सरकार।चलाना चाहते हैं ।