BIG BREAKING: पेट्रोल की कीमत ₹5 और डीजल की कीमत ₹10 घटने की पूरी संभावना, केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी घटाई,, दीपावली का तोहफा, कल 4 नवंबर से लागू होंगी नई दरें,,

773

जयपुर 3 नवंबर 2021(निक विशेष) केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम की। जिससे पेट्रोल की कीमत ₹5 और डीजल की कीमत में ₹10 की गिरावट आने की पूरी संभावना है ।

4 नवंबर से यह दरें लागू होंगी। केंद्र ने दीपावली में आमजन को राहत देने के लिए तोहफे के रुप में यह सौगात दी है ।लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो इसे आगामी होने वाले राज्यों के चुनाव से जोड़कर भी देखा जा सकता है और अभी हाल ही में राजस्थान की बात करें तो दोनों उपचुनाव में भाजपा की किरकिरी हुई है।

    गौरतलब है कि राजस्थान में वेट सबसे अधिक होने की वजह से सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में ही मिल रहा है। राजस्थान वासियों की अब गहलोत सरकार से उम्मीद है कि वह वेट कम करें जिससे राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमतों में और गिरावट आये। क्योंकि पेट्रोल डीजल की कीमत की वजह से माल भाड़ा बढ़ने से महंगाई दर में वृद्धि होती है।पेट्रोल डीजल की कीमत कम होने से महंगाई दर में भी गिरावट आएगी।