पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर दक्षिण की कार्यवाही, कैफे का ताला तोडकर नकबजनी करने वाला आरोपी रवि रंजन वर्मा गिरफ्तार, आरोपी से वारदात का माल मशरूका मोबाईल फोन बरामद,,

112

जयपुर 2 सितंबर 2025। राजर्षि राज IPS पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि दिनांक 18.04.2025 को परिवादी श्री दुष्यन्त अहलावत ने दर्ज करवाया कि अज्ञात आरोपी ने ने रात्रि में कैफे का ताला तोडकर मोबाईल फोन एवं 2500/- रूपये चोरी कर लिये। आदि पर अभियोग संख्या 216/2025 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस मे दर्ज किया गया।

जयपुर शहर में घरो में हो रही मोबाईल चोरी की वारदातो के खुलासे एवं कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश प्रदान किये गये थे, जिस पर कार्यवाही हेतु श्री ललित किशोर शर्मा RPS, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण एवं श्री योगेश चौधरी RPS सहायक पुलिस आयुक्त मोडाला, जयपुर दक्षिण के निर्देशन तथा थी दलबीर सिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना श्याम नगर, जयपुर दक्षिण के नेतृत्व मे श्री सुखबीर सिंह सउनि, श्री अजयपाल कानि. की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी आधार पर आरोपी रवि रंजन वर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रकरण हाजा का मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है।

    गिरफ्तार आरोपीः-

    रवि रंजन वर्मा, न्यू सांगानेर रोड पुलिस थाना श्यामनगर जयपुर

    आज की रिपोर्ट

    20 लाख 40 हजार से अधिक viewers/readers आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    सन्नी आत्रेय,चीफ एडिटर मोबाइल 8107068124 पर