15 अगस्त को 51 कैदी होंगे रिहा, मुख्यमंत्री गहलोत ने दी मंजूरी,,

622

अच्छे आचरण वाले कैदियों को मिलेगी विशेष माफी,

जयपुर 13 अगस्त 2022।(निक क्राइम) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के विभिन्न ने कारागाहों में सजा काट रहे 51 कैदियों को अच्छे आचरण के फलस्वरुप विशेष माफी देते हुए 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस पर रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इन कैदियों में अपनी कुल कारावास की दो तिहाई अवधि पूरी कर चुके 36 कैदी अपनी आधी कारावास अवधि पूरी कर चुके 60 वर्ष की आयु से अधिक के पांच पुरुष कैदी तथा अपनी कारावास अवधि पूरी कर चुके 10 आर्थिक रूप से कमजोर कैदी शामिल है आर्थिक रूप से कमजोर कैदी अपनी सजा पूर्ण होने के बावजूद भी आरोपित जुर्माना राशि देने में असमर्थ होने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे थे।

    गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कुछ विशेष श्रेणियों के ही कैदियों को राहत दी जा सकती है। इन कैदियों में दहेज हत्या, बलात्कार,आतंकवाद, मानव तस्करी सहित अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त कैदी शामिल नहीं हैं।