49 पुलिसकर्मियों को मिला काम का सम्मान : 3 एएसआई, 8 हैड कांस्टेबल व 38 कांस्टेबल को मिली विशेष पदोन्नती,,

1066

जयपुर 3 अगस्त 2022।।( निक पुलिस) राजस्थान पुलिस के 49 पुलिस कर्मियों को विशेष पदोन्नति प्रदान की गई है। इनमें 3 एएसआई को एसआई, 8 हेड कांस्टेबल को एएसआई एवं कांस्टेबल स्तर के 38 पुलिसकर्मियों को हेड कांस्टेबल के पद पर विशेष पदोन्नति दी गई है। इसके लिए बुधवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान बिनीता ठाकुर ने बताया कि पुलिस कार्मिकों द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाने के फलस्वरूप पुरस्कार एवं पदोन्नति हेतु गठित कमेटी की अनुशंसा पर राजस्थान पुलिस के 49 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए अगले पद पर विशेष पदोन्नति प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि आयुक्तालय जोधपुर के एएसआई पुखराज, चूरू के संतोष एवं चित्तौड़गढ़ हाल उदयपुर के एएसआई महेंद्र सिंह को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। आयुक्तालय जयपुर के हेड कांस्टेबल नानू लाल, हनुमानगढ़ के शाह रसूल, अजमेर के सरफराज मोहम्मद व शंकर सिंह, चित्तौड़गढ़ के सुंदर पाल एवं जोधपुर ग्रामीण के देवाराम को एएसआई के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।

    अजमेर के कांस्टेबल रामबाबू शर्मा एवं भीलवाड़ा के कांस्टेबल महेंद्र सिंह को 2020-21 की रिक्तियों के विरुद्ध हेड कांस्टेबल के पद पर विशेष पदोन्नति दी गई थी। लेकिन उनका चयन विभागीय नियमित पदोन्नति परीक्षा में पूर्व वित्तीय वर्ष में हो जाने के कारण उन्हें अब हेड कांस्टेबल से एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है।
    डॉ सिंह ने बताया कि आयुक्तालय जयपुर के कॉन्स्टेबल दशरथ चौधरी, विजय कुमार राठी, सुरेंद्र कुमार, दिनेश शर्मा, हरदयाल, कान सिंह, अशोक कुमार व महेंद्र कुमार बिजारणिया, आयुक्तालय जोधपुर के इमरान खान सीआईडी सीबी के रविंद्र सिंह व मोहनलाल बिराणिया, जयपुर ग्रामीण के धर्मपाल का चयन किया गया है।
    एसपी सिंह ने बताया कि इसी प्रकार बीकानेर जिले के कॉन्स्टेबल वासुदेव, सवाई सिंह व योगेंद्र कुमार, नागौर जिले के कांस्टेबल हरमेंद्र, भूराराम कस्वां व महेंद्र डूकिया, चूरु जिले के कांस्टेबल श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार व संदीप कुमार, गंगानगर जिले के राकेश कुमार व राम अवतार, सवाई माधोपुर जिले के महेंद्र कुमार, दौसा जिले के धर्मराज एवं चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर के सवाई सिंह का चयन किया गया है।
    उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ जिले के कॉन्स्टेबल हरविंदर कुमार, नरेश कुमार व प्रमोद कुमार, भिवाड़ी जिले के कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, सत्यपाल सिंह व राकेश कुमार, करौली जिले के विजय सिंह, झुंझुनू जिले के दिनेश कुमार, भरतपुर जिले के राहुल कटारा एवं भीलवाड़ा जिले के संजय चौधरी, उषा राम व कालूराम घायल को चयन गया है।
    ————-