राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन ,एकीकृत व सीड्स के तत्वावधान में कैन्सर इन्स्टीट्यूट मे हुआ वृक्षारोपण,,

751

जयपुर 28 जून 2020।(निक चिकित्सा)आज एस एम एस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉ सुधीर भंडारी द्वारा कैंसर इंस्टीट्यूट प्रताप नगर जयपुर में वृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ करते हुए राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत एवं समाज सेवी संस्था सीड्स के तत्वाधान में 5 जून 2020 से माननीय चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के आह्वान में लगातार जारी राज्यव्यापी पर्यावरण जागरूकता अभियान को गति देते हुए सभी चिकित्सा संस्थानों में वृक्षारोपण का आवाहन किया तथा राज्य में कोरोना काल में प्रशंसनीय रोगी सेवा कार्य के साथ इस लोक कल्याणकारी कार्य में भी जुटे डॉक्टर्स,नर्सेज, पैरामेडिकल एवं अन्य समस्त अधीनस्थ कार्मिकों एवं आयोजन कर्ता संस्थाओं के कार्यकर्ता पदाधिकारियों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की।।

इस मौके पर *ग्रेट लीडर्स ऑफ हेल्थ कोरोना वॉरियर्स* सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ ।
जिसमें नर्सेज प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा, सीड्स महासचिव इंजीनियर संजीव शर्मा भूदेव धाकड़ हेमलता शर्मा इत्यादि कई महिला पुरुष कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉ सुधीर भंडारी चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर संदीप जसूजा, आचार्य डॉक्टर रमन शर्मा,अजीतसिंह,डॉक्टर अभिषेक,डॉक्टर पीएस लामा,डॉक्टर सुनील महावर, नीरज जैन,नर्सिंग अधीक्षक प्रमोद सोनी का भव्य सम्मान किया । नर्सेज संभागीय संयोजक यजुवेन्द्र यादव एवं जिला महासचिव शिवराम यादव,सीड्स पदाधिकारी सौरव शर्मा ने बताया की कैंसर संस्थान में प्रथम चरण में 151 पौधे लगाए जा रहे है।
30 जून को कांवटिया चिकित्सालय में वृक्षारोपण किया जाएगा।