जयपुर 19 मई 2023 ।(निक crime) श्याम नगर थाना पुलिस ने विवेक विहार में स्थित जैन मंदिर में चोरी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दानपात्र से चोरी किए दो हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जैन मंदिर में शामिल करण उर्फ डेलू उर्फ यश सिंधी निवासी सांगानेर हाल मानसरोवर को गिरफ्तार कर उसके पास से दानपात्र से चोरी के दो हजार रुपये की नकदी बरामद की है
आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदात करता है। आरोपी ने पूर्व में करणी विहार,मानसरोवर,शिप्रा पथ में चोरी-नकबजनी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है। जो आदतन अपराधी है और जमानत मिलने पर वह अपने साथियों के साथ मिल कर चोरी-नकबजनी की वारदात करने लग जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।



















