पुलिस थाना ज्योति नगर की बड़ी कार्रवाई,, एटीएम मशीन के 55 लाख रुपए के गबन का फरार मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार,,

424

जयपुर 14 सितंबर 2022।(निके क्राइम) उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया गया था 3 मार्च 2021 को परिवादी नरेश कुमार सेन ब्रांच मैनेजर राइटर बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने करवाया था कि परिवादी कंपनी राइटर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड जयपुर जो एटीएम मशीन में बैंकों की रकम लोड करने का काम करती है ।

कंपनी कर्मचारी रविंद्र कुमार चाहर के रूट पर ऑडिट करवाई गई तो ₹55 लाख रुपए की रकम शॉर्ट पाई गई, तब से ही रविंद्र कुमार चाहर कंपनी से फरार है

    ज्योति नगर थाना अधिकारी सरोज धायल ने बताया की प्रकरण संख्या 61/ 21 धारा 420 408 420 आईपीसी ज्योति नगर में दर्ज है। तत्समय अनुसंधान में सह अभियुक्त हिमांशु परैवा को पूर्व में अपराध क्रमांक पाए जाने पर गिरफ्तार किया जा चुका है।
    इसी क्रम में सरोज धायल के निर्देशन में पुलिस टीम मुकेश कुमार,उनि, कांस्टेबल सुरेश कुमार, मुकेश कुमार का गठन कर तकनीकी सहायता एवम मित्रों द्वारा पता चला कि वह जयपुर में सनराइज रिजॉर्ट बिलोची सरगांव में काम करता है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।