कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और कुशल प्रबंधक आईपीएस राजीव पचार ने संभाली डीसीपी, जयपुर पूर्व की कुर्सी, बदलाव की बहेगी बयार,,

764

जयपुर 7 जुलाई 2022।(निक क्राइम) जैसा कि आप जानते हैं कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जयपुर कमिश्नरेट के 3 जिलों में नए डीसीपी नियुक्त किए गए हैं वंदिता राणा पश्चिम, योगेश गोयल दक्षिण, और डॉ राजीव पचार पूर्व।

आज बात करते हैं डॉक्टर राजीव डीसीपी पूर्व जयपुर की। झुंझुनू जिले के पिलानी के पास गांव के राजीव पचार इससे पूर्व जयपुर में डीसीपी नॉर्थ रह चुके हैं । कई जगह एस पी रहे हैं। डॉक्टर प्रचार ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से अपनी एमबीबीएस पढ़ाई पूरी की। दिल्ली के एक अस्पताल में मरीजों की सेवा भी की। फिर 2010 में राजस्थान कैडर में आईपीएस बनने के बाद से अपनी जिम्मेदारी बखूबी से आजतलक निभा रहें हैं। राजीव पचार को पीड़ा है की आज भी पढ़े लिखे समाज में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं।

7 लाख 7000/ से अधिक readers/viewers

सन्नी आत्रेय की रिपोर्ट नीचे दिया हुआ लिंक अवश्य क्लिक करें

    कोरोनाकाल में हॉटस्पॉट बना रामगंज को कैसे कोराेना मुक्त किया। यह जाना था तत्कालीन डीसीपी नॉर्थ राजीव प्रचार से न्यू इंडिया खबर ने,
    आइए देखें वह खबर,