nurture.farm की बी2बी की ई-कॉमर्स शाखा nurture.retail ने दुबई की कृषिरसायन कंपनी, एगफार्म के साथ विशेष साझेदारी की घोषणा की,,

417

●nurture.retail प्लेटफॉर्म द्वारा 40 से ज्यादा एगफार्म उत्पा दों की 13 भारतीय राज्यों में कृषि सामग्री बेचने वाले 70 हजार से ज्यादा रिटेलर्स और डीलरों को असाधारण रूप से प्रतिद्वंद्वी बाजार कीमतों पर बिक्री की जाएगी
●इस साझेदारी से एगफार्म के पेटेंट कृषि उत्पादन बढ़ाने में मदद करने वाले उत्पा़द भारत में कृषि के लिए जरूरी साजो-सामान बेचने वाले रिटेल कारोबारियों को बेहद किफायती कीमत पर मिलेंगे
बेंगलुरु, 5 मई 2022 : कृषि जगत को संपूर्ण कृषि पारितंत्र से जुड़े समाधान प्रदान करने वाले भारत के प्रमुख एगटेक स्टार्टअप, nurture.farm, ने अपने ऑनलाइन बी2बी प्लेटफॉर्म nurture.retail और दुबई की कृषिरसायन कंपनी एगफार्म के बीच विशिष्टि साझेदारी की घोषणा की है। शुरुआत में एगफार्म में 40 से ज्यादा उत्पांदों को nurture.retail के प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। इसमें फसल को हानिकारक पौधों, कीड़ों और फंगस से बचाने के लिए कई श्रेणी में कीटनाशक उपलब्ध हैं, जिनका छिड़काव तरह-तरह की फसलों पर किया जा सकता है। इसमें ग्लाइफोसेट, अमेमेक्टिन बेंजोनेट, थियामेथोक्जैडम, प्रेटिलाक्लोर, पैक्लोबुट्राजोल जैसे कई ऐसे अणु हैं, जिन्हें लॉन्च किया गया है। इसके अलावा nurture.retail प्लेटफॉर्म एगफॉर्म द्वारा पेटेंट कराए गए अणुओं को भी लॉन्च कर रहा है, जो अलग-अलग कीट वर्गों पर लक्षित है।
नए-नए और पेटेंट कराए उत्पाएदों को लॉन्च करने के साथ, इस साझेदारी से nurture.retail की ऐप का प्रयोग करने वाले 70 हजार रिटेलर्स को बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत पर कृषि संबंधी उत्पाद मिलेंगे।

इसके नतीजे के तौर पर कम कीमत का लाभ किसानों को दिया जाएगा, जिससे फसल की लागत में कमी आएगी और किसानों को बेहतर और आधुनिक बायोकेमिस्ट्री तक पहुंच मिलेगी।