सी. एस. टी (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर जुआ, सट्टा खेलने वालों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही,, जयपुर शहर के विभिन्न थानों में कुल 26 प्रकरण दर्ज कर 63 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार एवं सट्टा व जुआ राशि 1,00,310 रूपये बरामद,, सूत्रों के हवाले से खबर, आदत से मजबूर घाट गेट में सट्टा बावजूद कार्यवाई के 2 दिन बाद शुरु हो जाता है और इस बार फ़िर सट्टा शुरु, आदर्श नगर थाना ध्यान दें,, NEWINDIA खबर जल्द करेगी खुलासा,

    731

    सिलसिलेवार कार्रवाई की डीटेल्स

    जयपुर 20 अप्रैल 2022।(निक क्राईम)पुलिस उपायुक्त (अपराध)परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में जुआ सट्टा संचालक करने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु श्रीमति सुलेश चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में चिरंजीलाल मीणा सहायक पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में सी.एस.टी. आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया ।
    सीएसटी टीम सुरेन्द्र कुमार पु.नि. व धीरेन्द्र सिंह पु.नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर 18.04.2022 को जयपुर शहर के पुलिस थाना ब्रहम्पुरी, विस्त्रकर्मा, प्रताप नगर, मानसरोवर, मालपुरा, आदर्श नगर, एस.एम.एस., मुहाना, मोती डूंगरी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती, चकरी चलाकर चित्रों के आधार पर नम्बर लगाकर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने वालों एवं सट्टे की खाईवाली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर कुल 26 प्रकरण दर्ज कर 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा व जुआ रकम 1,00,310 रूपये एवं ताश पत्ती, सट्टा उपकरण बरामद करने में सफलता अर्जित की गई।

    प्रथम कार्यवाही:- सीएसटी व पुलिस थाना ब्रहम्पुरी जयपुर उत्तर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये ईलाका थाना ब्रहम्पुरी में सट्टे की खाईवाली करते हुये 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा रकम 3800 / रूपये एवं 04 आरोपी जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रकम जुआ 730 / रूपये बरामद किये गये। जिनके खिलाफ अलग अलग धारा 13 आरपीजीओ में 03 प्रकरण दर्ज किये ।
    द्वितीय कार्यवाही :- सीएसटी व पुलिस थाना विस्त्रकर्मा जयपुर (पश्चिम) के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये ईलाका थाना विस्त्रकर्मा में सट्टे की खाईवाली करते हुये 03 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम 4800 / रूपये एवं सट्टा उपकरण बरामद किये गये। जिनके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में 01 प्रकरण दर्ज किया गया।
    तृतीय कार्यवाही :-सीएसटी व पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर (पूर्व) के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये ईलाका थाना प्रताप नगर में सट्टे की खाईवाली करते हुये 05 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम 11000/ रूपये एवं सट्टा उपकरण बरामद किये गये। जिनके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में 02 प्रकरण दर्ज किया गया ।
    चतुर्थ कार्यवाही:- सीएसटी व पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर (दक्षिण) के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये ईलाका थाना मानसरोवर में चित्रों पर नम्बर लगाकर हारजीत का दाव लगाकर खेलते हुये 16 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम 11070/ रूपये एवं मय उपकरण बरामद किये गये। जिनके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में 05 प्रकरण दर्ज किये गये ।
    पांचवीं कार्यवाही:- सीएसटी व पुलिस थाना मालपुरा जयपुर (पूर्व) के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये ईलाका थाना मालपुरा में सट्टे की खाईवाली करते हुये 04 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम 27600 / रूपये एवं सट्टा उपकरण बरामद किये गये। जिनके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में 04 प्रकरण दर्ज किये गये।
    छठी कार्यवाही :- सीएसटी व पुलिस थाना आदर्श नगर जयपुर (पूर्व) के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये ईलाका थाना आदर्श नगर में सट्टे की ताश के पत्तों पर रूपये का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये 04 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम 13070 / रूपये एवं 06 ताश के पत्तों की गड्डी बरामद की गयी। जिनके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में 05 प्रकरण दर्ज किये गये।

      सातवीं कार्यवाही:- सीएसटी व पुलिस थाना एस. एम. एस. जयपुर (पूर्व) के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये ईलाका थाना एस. एम. एस. में सट्टे की खाईवाली करते हुये 02 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम 840 / रूपये एवं सट्टा उपकरण बरामद किये गये। जिनके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में 02 प्रकरण दर्ज किये गये।
      आठवीं कार्यवाही:- सीएसटी व पुलिस थाना मोती डूंगरी जयपुर (पूर्व) के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये ईलाका थाना मोती डूंगरी में सट्टे की खाईवाली करते हुये 02 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम 6080 / रूपये एवं सट्टा उपकरण बरामद किये गये। जिनके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में 02 प्रकरण दर्ज किये गये।
      नवीं कार्यवाही :- सीएसटी व पुलिस थाना मुहाना जयपुर (दक्षिण) के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये ईलाका थाना मुहाना में सट्टे की खाईवाली करते हुये 06 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम 21220 / रूपये एवं सट्टा उपकरणबरामद किये गये। जिनके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में 02 प्रकरण दर्ज किये गये।