अधिवक्ता अवधेश कुमार पुरोहित की करतारपुरा जयपुर से लापता दोनों पुत्रियोँ का अब तक सुराग नहीं,,

906

जयपुर 20 मार्च 2022।(निक क्राइम)अधिवक्ता अवधेश कुमार पुरोहित की पुत्रियां जो कि नाबालिग हैं और करतारपुरा जयपुर से तीन फरवरी 2022 से स्कूल जाते समय से लापता हैं। इनकी लोकेशन लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन और पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज भी आई थी ।

इन बच्चियों को मानव तस्करों द्वारा किसी अंतराष्ट्रीय बाजार में बाहर बेचने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता । आप जो भी लोग सार्वजनिक जीवन में है कृपया इन लड़कियों से जुड़ी जानकारी यदि मिलती है तो तत्काल पुलिस को अथवा अवधेश पुरोहित जी के नंबर पर 9414358949 , भुवनेश शर्मा 99294119900 , गिर्राज शर्मा 9414371751 पर कॉल कर लें ।

    इससे पहले कि इन मासूम बच्चियों को कोई हानि हो इनको कहीं भी देखें तत्काल इसकी सूचना पुलिस और संबंधित मोबाइल नंबरों पर अवश्य दें ।
    बच्चियों का नाम भावना राजपुरोहित ,रमा कवर राजपुरोहित ।

    Report by SUNNY ATREY EDITOR NEWINDIA KHABAR
    STATE PRESIDENT PERIODICAL PRESS OF INDIA NATIONAL JOURNALIST ASSOCIATION MOB/WHATSAPP 8107068124

    कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इस खबर को
    संपर्क करें ऊपर दिए हुए नंबर पर