स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी 2022 का आज दूसरा दिन,,

582

जयपुर 26 फरवरी 2022।(निक विशेष)लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला सशक्तिकरण के सौम्या गुर्जर, महापौर, जययुर ग्रेटर, कनिका कालिया निदेशक, BIS, लघु उद्योग भारती से अंजू बजाज, सुनीता शर्मा,अंजू सिंह, वैशाली वशिष्ट ने दीप प्रज्वलन किया।

माननीय अतिथियों ने लघु उद्योग भारती महिला इकाई जयपुर की अध्यक्षों सुनीता शर्मा जी के साथ सभी 102 स्टॉल का अवलोकन किया और सभी महिला उद्यमियों के प्रयासों की सराहना की ।सभी विशिष्ट अतिथियों ने लघु उद्योग भारती के इस अनूठे प्रयास से बहुत प्रभावित हुई और आश्वासन दिया की महिला उद्यमियों को आने वाले समय में और कई मंच प्रदान करने में क्ह सहभागी बनेगी । देश भर से आने वाले पर्यटक व स्थनीय जन इस प्रर्दशनी में अच्छी खरीददारी कर रहे हैं ।

    EPCH, DC Handicrafts और MSME के प्रतिनिधि इस प्रदर्शनी में उपलब्ध है
    प्रदर्शनी का समय: सुबह 11:00 शाम 6:00 बजे तक है।

    आगंतुकों का प्रवेश शाम 4:00 बजे तक खुला हुआ रहता है।