ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी कि ओर से नए साल पर स्वागतम् – 2022 #season 7 का संस्करण, दिव्यांग एवं विशेष बच्चों के साथ मनाया,,

344

जयपुर 2 जनवरी 2022।(निक विशेष)स्वागतम् 2022 के कार्यक्रम कि शुरुआत ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी कि मुख्य संरक्षक एवं प्रख्यात मन्त्रज्ञ निर्मला सेवानी द्वारा बच्चों को मैडिटेशन करवा के की गई। सभी बच्चों ने गेम्स, मैजिक शो, अलग अलग प्रकार के उपहार दिए गए, साथ ही लजीज भोजन का लाभ उठाया और ख़ुशी जाहिर की । कार्यक्रम मे दिव्यांग बच्चों के द्वार भिन्न भिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई। संस्था के संरक्षक एवं आर्या कॉलेज के संचालक डॉ पूजा अग्रवाल ने बताया नई साल कि शुरुआत अच्छे कार्यों से करनी चाहिए और खुशिया बांटनी चाहिए ।

बच्चों को किताबें, कॉपियां, स्टेशनरी, टिफिन, पानी बोतल , पेंसिल बॉक्स, गरम कपड़े, बिस्कुट, चॉकलेट, डेंटल किट, कैप, बहुत सारे उपहार वितरित किये गए साथ ही मेजिक शो के साथ बच्चो के साथ अतिथियों ने भी डी.जे पर खूब डांस किया। इन सब को देख बच्चों कि ख़ुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था।
ट्रान्स वेल्फेयर सोसाइटी कि अध्यक्ष कोमल चौहान ने बताया स्वागतम् कार्यक्रम का उद्देश बच्चों को खुशियां बांटने के साथ इनके मनोरंजन के लिए किया जाता हैं, स्वागतम कार्यक्रम शुरुआत 2016 मे 50 बच्चओ के साथ कि गई थी और आज 2022 के 7 वे संस्करण मे हमारे पास 350 बच्चे थे परंतु कोविड गाइड लाइन्स की पालना करते हुए 150 बच्चों कि ही उपस्थिति इस वर्ष के कार्यक्रम मे रखी गई , बाकी बच्चों को उपहार उनके स्थान पर दिया जाएगा, अध्यक्ष कोमल चौहान ने इस कार्यक्रम मे सम्माननीय अतिथि और सहयोगी का धन्यवाद् दिया,

    कार्यक्रम मे हरिश जागतानी (हज फाउंडेशन), लविना केसवानी, अंशु हर्ष, गुलाबो सपेरा, हेमा हरचंदानी (कैनवास इंटरनेशनल स्कूल) , दीपक गुप्ता (हाइट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन & टेक्नोलॉजी), नितिका गोधा, रंजन सिंह, मनीष शर्मा, नीलम मित्तल, पूनम् खंगारोत, डॉ अनुपमा सोनी, विनीता, पारुल भार्गव, दीपा, वीना राजावत, अमिका हल्दिया, रानू श्रीवास्तव, मीना राजपूत, निकिता जैन, शिखा पारीक, अप्लाव सक्सेना, अजय तंवर, वंशिका, वंदना, ड्रोना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मशहूर सिंगर हसींन वारसी ने अपनी मधुर आवाज से चार चाँद लगा दिए, साथ ही कार्टून मिनी मिक्की माउस के साथ नव वर्ष सीजन 7 का केक काटा गया.
    कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर संजय नायक द्वारा किया गया ।