क्रिसमिस डे पर स्वेटर और कंबल वितरण कर दिया शाकाहारी एवं नशा मुक्ति का दिया संदेश ,,

467

जयपुर (चौमू)26 दिसम्बर 2021।(निक सामाजिकत). ग्राम पंचायत देवगुढ़ा के (नंद घर) आंगनवाड़ी केंद्र में शनिवार को क्रिसमस डे के पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाबा जयगुरुदेव ग्रामीण संगत,जयपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पंचायत समिति जालसू के प्रधान श्री हरदेव यादव जी का साफा पहनाकर स्वागत किया गया और जयगुरुदेव संगत की ओर से अध्यक्ष श्री राम किशोर सैनी द्वारा प्रधान जी को नव वर्ष का कैलेंडर, डायरी भेंट किया गया। रामकिशोर सैनी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों को शाकाहारी, सदाचारी एवं नशा मुक्त रहने का संदेश दिया और सभी प्रकार के दुर्व्यसनों से दूर रहने का संकल्प कराया और बाबा जयगुरुदेव उमाकांत जी महाराज जी द्वारा बताये गए आगे आने वाले खराब समय से कैसे रक्षा होगी, जय गुरु देव नाम की ध्वनि बोलने पर फायदा होगा।

इस अवसर पर पधारे विशिष्ठ अतिथि प्रधान जी ने कहा कि बाबा जयगुरुदेव संस्था द्वारा

Open link FOR this NEWS

SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124

जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है। हमें पूर्ण रूप से शाकाहारी बनना चाहिए और जो हमारी गौ माता है उसकी दुर्दशा देख रहे हैं हमें उसकी रक्षा करनी चाहिए। प्रधान जी द्वारा बच्चों को गरम स्वेटर बांटे गये। और बच्चों को मिठाई भी बाटी गई।

    इस अवसर पर सहकारी समिति के अध्यक्ष रामचंद्र जांगिड़ , वेदांता एंड ममता से प्रोग्राम मैनेजर आर सी जाट, क्लस्टर को ऑर्डिनेटर लक्ष्मी घोसल्या, कमल चौधरी मोनिका चौहान ,राकेश खांडल, ए एन एम अजीता जी, और महिला बाल विकास से ममता चौधरी, एकांतमिका (एल. डी.सी) एवं आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।