विद्युत भवन जयपुर में विद्युत कर्मचारियों द्वारा बोनस के आदेश नहीं होने और बोनस की पूरी राशि नही दिए जाने के संदर्भ में सभी संगठनो द्वारा दिया धरना प्रदर्शन,,

725

जयपुर 3 नवंबर 2021।(निक धरना) आज विद्युत भवन जयपुर में विद्युत कर्मचारियों द्वारा बोनस के आदेश नहीं होने और बोनस की पूरी राशि नही दिए जाने के संदर्भ में सभी संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन किया(राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन, इंटक, बीएमएस) और जब तक आदेश नहीं होंगे जारी रहेगा।

रोडवेज कर्मचारियों, आवासन मंडल एवं राजस्थान सरकार द्वारा सभी विभागों में बोनस के आदेश कर दिए गए लेकिन निगम प्रशासन अभी तक सो रहा है। और आदेश नहीं हुए। जब तक बोनस का पुरा भुगतान नहीं किया जायेगा आन्दोलन जारी रहेगा।
दीपावली पर्व जो रोशनी को का त्यौहार है बिजली के बिना कुछ भी संभव नहीं है।

    बिजली कर्मचारियों को बोनस ना देकर उनकी छुट्टी निरस्त कर उनसे डबल ड्यूटी करवाई जा रही है।