गांधी जयंती के अवसर पर आयुक्तालय जयपुर एवं ईटरनल हॉस्पिटल के द्वारा एक वेबीनार हुई आयोजित,,

476

दिनांक 2 अक्टूबर 2021।(निक चिकित्सा) ईटरनल हॉस्पिटल जयपुर के सभागार में आयुक्तालय जयपुर एवं ईटरनल हॉस्पिटल के द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें विश्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत बाना के द्वारा बिल्कुल सरल शब्दों में ह्रदय रोगों के कारणों पर प्रकाश डालते हुए लक्षणों और ह्रदय रोगो से बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।साथ ही में डॉ अजीत बाना के द्वारा प्रश्नोत्तर के माध्यम से अधिकारियों और जवानों के प्रश्नों का जवाब दिया गया। कार्यक्रम में आयुक्तालय जयपुर के 125 जवानों ने ईटरनल हॉस्पिटल के सभागार में उपस्थित होकर तथा राजस्थान पुलिस की 18 आरएसी बटालियनों , राजस्थान पुलिस के 11 प्रशिक्षण केंद्रों और आयुक्तालय जयपुर के अधिकारी / पुलिसकर्मियों ने जूम एप फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से भाग लिया।

ह्रदय रोग और स्वास्थ्य पर आधारित इस वेबीनार का प्रसारण राजस्थान पुलिस के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर लाइव किया गया था जिसमें तकरीबन 25000 लोगों ने जुड़कर फायदा उठाया। वेबीनार के अंत में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर डॉक्टर अमृता दुहन के द्वारा डॉक्टर अजीत बाना, ईटरनल हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅक्टर खेदड़ का शाॅल और श्रीफल से सम्मान किया गया। ईटरनल हॉस्पिटल की तरफ से आईपीएस डॉक्टर अमृता दुहन dcp हेडक्वार्टर ,आलोक सिंघल एडीसीपी रिजर्व पुलिस लाइन, नरेंद्र दायमा एसीपीरिजर्व पुलिस लाइन और नीतू चौहान इंस्पेक्टर मीडिया सेल पुलिस मुख्यालय का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

    कार्यक्रम पुलिस कर्मियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहा ।