BREAKING,,,,सड़क पर सावधानी से चलें,एम्बुलेंस सेवा 104 व 108 का चक्का जाम,आज,अभी 18 जून की सांय 6 बजे से रात 12 बजे तक,

860

जयपुर 18 जून2019।(निक मेडिकल) वेतन नहीं मिलने की वजह से,सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया एम्बुलेंस 104 व 108 कार्यरत कर्मचारियों ने।
राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मचारियों को मई माह का।वेतन अभी तक नहीं मिला है,साथ ही लगातार 5 महीने से एम्बुलेंस संचालक कम्पनी GVK EMRI द्वारा अल्प भोगी कर्मचारियों को देरी से वेतन देने के कारण मजबूरी वश सांकेतिक कार्य बहिष्कार का कदम उठाना पड़ा है ।
शेखावत ने बताया कि एम्बुलेंस संचालक कम्पनी व यूनियन के बीच वेतन को लेकर 23 मार्च 2018 को लिखित समझौता हो चुका है,जिसमें हर माह की 12 तारीख तक वेतन हर हाल में मिलने का कमिटमेंट है बावजूद इसके विगत कुछ महीने से वेतन देरी से दिया जा रहा है।
इसकी जानकारी यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को दी जा।चुकी है, अगर कल तक वेतन नहीं मिला तो आगे की की रणनीति की घोषणा कल।कर दी जाएगी