भवानी शंकर माली के जन्मदिन पर किया गया जल वितरण,, शहर में 21 प्याऊ लगाई गयी,,

1037

जयपुर 7 जून 2021।(निक सामाजिक) कांग्रेस नेता भवानी शंकर माली के जन्मदिन पर टेंट डीलर्स व्यापारियों व कार्यकर्ताओं ने जयपुर में गोपालपुरा बाईपास, सोडाला, खातीपुरा, सिरसी रोड, ,झोटवाड़ा, मालवीय नगर, टोंक फाटक,महेश नगर, मुरलीपुरा, सांगानेर,आमेर में 21 जगह प्याऊ लगाकर जल वितरण कर दीर्घायु, यशश्वी होने की कामना की।

इस मौके पर टेंट डीलर्स सूरज शेखावत ने कहा कि टेंट व्यापारी एवं विवाह स्थल संचालको के लिए भवानी शंकर माली हमेशा उनके सुखदुख में खड़े रहते हैं हर वर्ष जयपुर में इनके जन्मदिन पर टेंट डीलर्स व विवाह स्थल संचालक जल वितरण का कार्यक्रम करते हैं।इस बार कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में भी जयपुर में 21 जगह व्यापारियों ने जन्मदिन पर जल प्याऊ लगाकर उनके जन्मदिन पर इनके दीर्घायु होने की कामना की।