1 अप्रैल से नया दुपहिया वाहन खरीदने वाले सभी ग्राहकों को कंपनियां निशुल्क उपलब्ध कराएगी हेलमेट- खाचरियावास,,

805

जयपुर 5 फरवरी 2020 । (निक राजनीतिक) परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 1 अप्रैल से पूरे राजस्थान में नई मोटरसाइकिल, स्कूटर या कोई भी दुपहिया वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को आई एस आई मार्क का हेलमेट मोटरसाइकिल एवं स्कूटर कंपनी द्वारा फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा।
खाचरियावास ने कहा कि 1 अप्रैल से सभी दुपहिया वाहन कंपनियों को मोटरसाइकिल स्कूटर खरीदने वाले व्यक्ति को कंपनी की ओर से हेलमेट दिया जाना सरकार की ओर से अनिवार्य कर दिया गया है।
खाचरियावास ने आज इस संदर्भ में सभी ऑटोमोबाइल डीलर्स की मीटिंग परिवहन भवन में आयोजित की। मीटिंग में सभी ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के डीलर एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस दौरान परिवहन विभाग के सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे।

खाचरियावास ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट के बिना मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने दुर्घटनाओं में बढ़ रहे मौत के आंकड़े को कम करने तथा लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कंपनियों द्वारा दुपहिया वाहन खरीदने वाले सभी लोगों को हेलमेट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसलिए यह बड़ा कदम राज्य सरकार द्वारा उठाया गया है। परिवहन भवन में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में परिवहन आयुक्त राजेश यादव,परिवहन मंत्री के SA राजेश सिंह, परिवहन अपर आयुक्त आरसी यादव, विनोद कुमार, नीधी सिंह सहित ऑटोमोबाइल डीलर कंपनियों के सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे।