BIG BREAKING: एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त,, एम्बुलेन्स संचालक कंपनी के अधिकारियों से वार्ता होने बाद 12 फरवरी को जनवरी माह का वेतन आने की बात पर बनी सहमति,,,

585
सच के साथ सच की आवाज़

जयपुर 5 फरवरी 2020 ।(निक विशेष) कंपनी के स्टेट हेड प्रवीण सावंत, एच आर हेड डॉ• मदन शर्मा व सुमित दता से राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी जयपुर जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा व सियाराम डोड़वाडी व प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत के साथ वार्ता हुई और करीब 2 घंटे वार्ता के बाद 12 तारीख को जनवरी माह का वेतन आने पर सहमति बनी । इस के तहत हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया गया है । यह जानकारी एम्बुलेन्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने दी साथ ही सभी से अपील की पूरे प्रदेश के एम्बुलेन्स कर्मचारी अपनी अपनी एम्बुलेंस सेवा चालू कर देवे ।
और बाकी हमारी 7 सूत्रीय मांगों के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय में लंबित होने के कारण उच्च न्यायालय का फैसला आते ही लागू कर लेवें ।