बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते गृह विभाग हुआ सख्त,,जारी की नई गाइडलाइन किराने की दुकान अब सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक ही खुलेगी.. शराब की दुकानों के संबंध में, अभी खबर लिखते लिखते कोई निर्देश नहीं,, शादी 3 घंटे में संपन्न करनी होगी,,

750

जयपुर 23 अप्रैल 2021।(निक विशेष) बढ़ते कोरोना मरीजो को लेकर गृह विभाग सख्त जारी की नई गाइडलाइन,,,
किराने की दुकान,सब्जी मंडी,सब्जी ठेले वाले अब सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगे।
डेयरी और दूध की दुकाने सुबह 6 से 11 और शाम को 5 से 7 बजे तक खुलेंगी।
डेयरी,दूध की दुकाने,सब्जी मंडी और फल विक्रेता शनिवार और रविवार को भी खोल सकेंगे

शादी समारोह में 50 आदमी होंगे शामिल,3 घंटे में करनी होगी शादी
निजी वाहनों के लिए पेट्रोल/डीजल पम्प और एलपीजी सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे
राज्य में निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले में 26 अप्रैल से यात्रा नही कर सकेंगे।