लीजेंड शूटिंग रेंज की शूटर चहक प्रीत कौर ने तीनों कैटेगरी में लगाया गोल्ड मैडल पर निशाना,,

1738

जयपुर 16 अप्रैल 2021।(निक खेल) सिख नेशनल गेम्स द्वारा तीसरी शूटिंग प्रतियोगिता जो कि छह से 11 अप्रैल तक gun of nation shooting range में आयोजित हुई थीं इस प्रतियोगिता में लीजेंड शूटिंग रेंज की शूटर चहक प्रीत कौर ने तीनों कैटेगरी यूथ जूनियर व सीनियर मैं गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। इस प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार 11,000 भी मिला ।

चहक प्रीत कौर ने इस सफलता का श्रेय अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अपने कोच श्री गजेंद्र सिंह राणावत को दिया है। गजेंद्र सिंह राणावत सर ने दिन रात मेहनत करके अपने शिष्य चहक प्रीत कौर को इस मुकाम पर पहुंचाया है