वार्ड 113 में चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए दो दिवसीय कैंप आज से शुरू,,,

725

जयपुर 15 अप्रैल 2021।(निक सामाजिक)मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व राज्य सरकार प्रदेश के सभी परिवारों को 5 लाख रूपये तक कैशलेस बीमा की सुविधा दे रही है। इसी कड़ी मे नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) वार्ड 113 में पार्षद ओम प्रकाश राणवा के नेतृत्व में दो दिवसीय कैम्प आज से शुरू होने जा रहा है जो कि आज व कल यश ई मित्र सर्विसेज अपैक्स सर्किल मालवीय नगर बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में 10 बजे से 4 बजे तक चिरंजीवी योजना में कैशलेस बीमा हेतु रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित होगा जिसमे वार्ड नम्बर 113 के क्षेत्र वासी के साथ साथ हर व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
पार्षद ओम प्रकाश राणवा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने बेहतर चिकित्सकिय सुविधाओं का विस्तार करते हुए इस योजना को विस्तार रूप देने की पहल की है
ई मित्र संचालक योगेन्द्र कुमार कंडेरा ने बताया कि इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपना जनआधार या जनआधार पंजीकरण की रशीद दिखाकर इस योजना मे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है इस दो दिवसीय शिविर में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंन राशि के अतिरिक्त कोई अन्य शुल्क नही लिया जाएगा

पार्षद राणवा ने बताया कि आम आदमियों से अपील की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शिविर में आकर योजना में पिंजिकरण करवाकर योजना का लाभ ले
साथ ही इस दो दिवसीय शिविर में लोगो को इस योजना के बारे में आम आदमी को अवगत करवाया जाएगा जिससे इस योजना का हर व्यक्ति लाभ मिल सके !
कैम्प के अंदर पार्षद राणवा द्वारा आम आदमी से कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पूर्णयता पालना करने की अपील की मास्क लगाकर आये व सोसल डिस्टेंस का ध्यान रखे ।