हाथोज धाम दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में चैत्र नवरात्र घटस्थापना के साथ नव दिवसीय यज्ञ एवं बाल्मीकि सुंदरकांड प्रारंभ,,

2748

जयपुर 13 अप्रैल 2021।(निक धार्मिक) हाथोज धाम दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रा के शुभ अवसर पर भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज एवं बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर नई पोशाक धारण करा कर ऋतु पुष्पों से भव्य झांकी सजाई गई।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि हर वर्ष की भांति मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय वाल्मीकि सुंदरकांड पाठ, दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी बगलामुखी पाठ का आयोजन किया जाएगा।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि नौ दिवसीय नवरात्रि पूर्ण होने भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज एवं बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर महा आरती का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात रात्रि में यज्ञ हवन कर कन्या प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मंदिरों में भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। जिससे कि मंदिर में भक्तों की भीड़ ना लग पाये।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर में उत्सव सवामणी इत्यादि पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोक लगा दी गई है। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मास्क एवं सेनीटाइजर कराते हुए दूरी बनाते हुए कतार लगाकर एक-एक कर भक्तों को भगवान के दर्शन की अनुमति दी जाएगी।