सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का हुआ विमोचन,,

855

जयपुर 7 अप्रैल 2021।(निक सामाजिक) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट व चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के द्वारा बुधवार दिनांक 7.4.2021 को सचिन पायलट के निवास स्थान पर सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सचिन पायलट ने कहा कि समाज में इस तरह के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए, जिससे शादियों में होने वाले अनाश्यक खर्चे से बचा जा सके, उन्होंने संस्कार एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं मातृ गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सराहना की वही चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जहां गरीबों का भला हो रहा है वहीं बेटियों को भी अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने का मौका मिल रहा है।

इस अवसर पर संस्कार एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं मातृ गौ सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा गरीबों व नि:सहाय लोगों के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे है और आगे भी इस तरह के भव्य आयोजन होते रहेंगे। विमोचन कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष अशोक सैनी, घनश्याम सैनी एवं सदस्यगण आदि मौजूद रहे।