स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम के करकमलों से हुआ, जनक लाईफ साईन्सेज मेडिकल एंड प्रोविजनल स्टोर का भव्य शुभारंभ ,,,

2365

जयपुर 23 मार्च 2021।(निक वाणिज्य) जनक लाईफ साईन्सेज मेडिकल एंड प्रोविजनल स्टोर का भव्य शुभारंभ स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम के कर कमलों द्वारा फीता खोलकर किया गया।
इस अवसर पर फ्री आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें जापानी मशीन द्वारा पूरे शरीर की जांच जो 10 हजार से 15 हजार रुपए तक होती है वह बिल्कुल मुफ्त की गई एवं चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया।
यह शिविर झोटवाड़ा के जगन्नाथ पुरी कांटा चौराहा शिव हनुमान मंदिर के पास लगाया गया।
आयोजन करता जे.के. वैष्णव एवं विशेष वैष्णव ने बताया कि आयुष में वेदो द्वारा समय-समय पर शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया जाएगा।

CONTACT ME MOB.8302118183 WHATSAPP 8107068124

डॉ रितु राज शर्मा आयुर्वेद नेचरोथेरेपी, पंचगव्य, न्यूरोसाइंस ट्रेनर एवं मोटिवेशन स्पीकर ने बताया कि आयुर्वेद में आज हर बीमारी का इलाज होता है और जो भ्रांति फैली हुई थी आयुर्वेद धीरे-धीरे असर करता वह गलत साबित हो रही है। क्योंकि आयुर्वेद की दवा भी तत्काल रोगी को फायदा पहुंचाने का कार्य करती है। इस अवसर पर डॉक्टर रमेश चंद्र नेचरोथेरेपी एवं स्वास्थ सलाहकार ने आए हुए रोगियों का जापानी मशीन द्वारा शरीर की पूरी जांच कर मरीजों को उनके शरीर में हो रहे रोगों के बारे में जानकारी दी।
डॉ रितु राज ने बताया कि आयुर्वेद के द्वारा जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, स्लिप डिस्क, गाठिया, गैस कब्ज एसिडिटी, कमजोर लिवर, एलर्जी, अनियमित महावारी, थायराइड आदि का बेहतर इलाज होता है। और आयुर्वेदिक दवा कोई साइड इफेक्ट नहीं डालती रोगी निसंकोच आयुर्वेद दवा लेकर बीमारी से निजात पा सकता है।
इस अवसर पर जे. के. वैष्णव और विशेष वैष्णव ने स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज को शाॅल, साफा, माला पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद ग्रहण किया।