दीपशिखा कला संस्थान में जाने टाईम मैनेजमेंट के आयाम ,,,

372

जयपुर 29 सितम्बर 2021।(निक शिक्षा) दीपशिखा कला संस्थान के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से टाइम मैनेजमेंट को लेकर को लेकर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुमित अग्रवाल ने मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए टाईम मैनेजमेंट से जुडी हुई विभिन्न तकनीक बताई।

उन्होंने बताया कि समय का अभाव बोलना व्यक्ति के मिसमैनेजमेंट को दर्शाता है। उन्होंने इसको लेकर कई उदाहरण दिए जिसमें टाईम मैनेजमेंट के सहारे लोगो ने संघर्ष से सफलता तक का सफर तय किया। स्टूडेंट्स ने भी टाईम मैनेजमेंट से जुंडी विभिन्न क्वेरीज पूछी, जिनके जवाब एक्सपर्ट्स ने मौके पर दिए। इस दौरान यूओटी के वाईस चांसलर प्रो वीएन प्रधान ने उपस्थित थे तथा उन्होंने भी समय प्रबंधन को सफलता की कूंजी बताया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ अंशु सुराणा समेत अन्य लोग ने भी संबोधित किया।