सुनील प्रसाद शर्मा, R.P.S, सहायक पुलिस आयुक्त, रामगंज, हुए सम्मानित,,

2725

जयपुर 23 जनवरी 2021।(निक विशेष) सुनील प्रसाद शर्मा, R.P.S, सहायक पुलिस आयुक्त, रामगंज, जयपुर को जिला जयपुर ग्रामीण में पदस्थापन के दौरान कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार से संबंधित प्रकरणों एवं अन्य मह्त्वपूर्ण प्रकरणों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरुप जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा, आई.पी. एस. द्वारा प्रशंसा- पत्र से सम्मानित किया गया।