ईपीसीएच ने उत्तर पश्चिम क्षेत्र के लिए मेंटरशिप समूह का गठन किया, लेखराज माहेश्वरी को संयोजक के तौर पर नामित किया गया –

956

जयपुर से सुनीत के जैन और रवि रेला और जोधपुर से मनीष मेहता को उत्तर पश्चिम क्षेत्र सदस्यों के मेंटरशिप समूह का कोआर्डिनेटर नामित किया गया,,

जयपुर 6 जनवरी, 2021(निक विशेष) हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ( ईपीसीएच) ने उत्तर पश्चिम क्षेत्र (राजस्थान एवं मध्य प्रदेश) के 40 प्रमुख सदस्य निर्यातकों के एक मेंटरशिप समूह का गठन किया जिससे सदस्यों की समस्याओं का तत्काल और त्वरित हल किया जा सके। वर्तमान में जयपुर से लेखराज माहेश्वरी और दिलीप बैद्य और जोधपुर के हंसराज बहेटी ईसीपीएच की कमेटी आफ एडमिनिस्ट्रेशन (सीओए) के सदस्य हैं। लेखराज माहेश्वरी, ईपीसीएच सीओए के सदस्य को इस समूह में क्षेत्रीय कन्वीनर (संयोजक) के पद पर नामित किया गया है। जयपुर से सुनीत के जैन और रवि रेला और जोधपुर से श्री मनीष मेहता को उत्तर पश्चिम क्षेत्र सदस्यों के मेंटरशिप समूह का क्षेत्रीय कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। जयपुर और जोधपुर उत्तर पश्चिम क्षेत्र के निर्यात का सबसे बड़ा क्लस्टर है। ऐसे में यहां के सदस्य निर्यातकों का इस समूह में सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व हुआ है। उत्तर पश्चिम क्षेत्र के मेंटरशिप समूह के सदस्य हैं: ईपीसीएच चेयरमैन रवि के पासी, ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा और कमल सोनी, महानिदेशक ईपीसीएच राकेश कुमार, कार्यकारी निदेशक ईपीसीएच आर के वर्मा, और मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के सदस्यों के नाम निम्नवत हैं:

जयपुर, राजस्थान – सदस्यगण:
लेखराज माहेश्वरी (क्षेत्रीय समन्वयक उत्तर पश्चिम क्षेत्र एवं सीओए सदस्य, ईपीसीएच) दिलीप बैद्य(सीओए सदस्य, ईपीसीएच), सुनीत के जैन एवं रवि रेला (कोआर्डिनेटर, उत्तर पश्चिम क्षेत्र मेंटरशिप समूह), लीला बोर्डिया, अतुल पोद्दार गिरीश कुमार अग्रवाल, गौतम नथानी, रमेश खत्री, सुश्री अलका पांडेय, बलदेव राठी, हीरो रवजानी, सुश्री ज्योति कांत, राजीव दीवान, अंशुल गोला, विक्रम जोशी, रामबाबू गुप्ता


जोधपुर, राजस्थान– सदस्यगण:
श्री हंसराज बहेटी (सीओए सदस्य, ईपीसीएच), मनीष मेहता (कोआर्डिनेटर उत्तर पश्चिम क्षेत्र), भऱत कुमार खानूनगा, गौरव जैन, किशोर कुमार भंसाली, घनश्याम अग्रवाल, संजीव कहाली, विनोद कुमार जौहरी, जेपी जैन, मनीष झांवर, राजेश कुमार जैन, गातिक भंडारी, खेमचंद, कमोद तातिया, मोहन सिंह भाटी,अजय शर्मा,रोहित कोठारी।
सदस्य बाड़मेर – रूमा देवी, जैसलमेर- अर्जुन दास चंडाक, उदयपुर- लक्ष्मण शाह और चैतन चौधरी। मध्यप्रदेश सदस्यगण : इंदौर से भानु पटेल और भोपाल से श्री विजय सक्सेना।

इस मौके पर ईपीसीएच के महानिदेशक डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि रवि.के.पासी, Chairman-EPCH ने ईपीसीएच के क्षेत्रीय मेंटरशिप समूह के सभी सदस्यों और देश में हस्तशिल्प निर्यात द्वारा नित नई उंचाइयां छूने के लिए हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।