निशानेबाजी: द लीजेंड शूटिंग रेंज की *चहकप्रीत* ने 4 गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर किया राजस्थान का नाम रोशन,,

1163

जयपुर 11 अक्टूबर 2020l(निक खेल)दिल्ली में आयोजित दर्शन शूटिंग एंड स्पोर्टस एकेडमी द्वारा शूटिंग चैंपियनशिप मे चहक प्रीत ने 4 गोल्ड मेडल जीतकर अपना और अपने कोच गजेन्द्र सिंह राणावत के साथ राजस्थान का रोशन किया।

चहक ने बताया कि दसवीं क्लास में एन सी सी कैम्प के दौरान उन्हें शूटिंग स्पोर्टस के प्रति रूचि पैदा हुई फिर चहक ने इसे पढाई के साथ अभ्यास करना शुरू किया और समय समय पर पेशेवर शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेना निरन्तर जारी रखा।
चहकप्रीत कौर ने छोटी सी उम्र में अब तक अनेकों पदक जीत सभी को गौरवान्वित करो ।