*जे.के. मसाला प्रजेंट बेटी प्रीमियर लीग 2020 का आगाज़* सिरसी रोड़ स्थित मॉयल क्रिकेट एकेडमी में हुआ 3 नवम्बर से 5 नवम्बर तक,,

1171

चलो कर्ज कुछ चुका ले हम,
बेटीयों के लिए फर्ज निभा लें हम…
3 दिवसीय लिग का 5 नवम्बर को हुआ समापन एवं सम्मान समारोह,

जयपुर 6नवम्बर 2020।(निक सामाजिक) बेटीयों के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना को धरातल पर उतारने के उद्देश्य के साथ शुरू किए गए “बेटी प्रिमियम लीग” सीजन-3 का भव्य आगाज हुआ। मंगलवार 3 नवम्बर 2020 को सिरसी रोड जयपुर में स्थित मॉयल क्रिकेट एकेडमी में प्रात काल 9 बजे इस लीग का शुभारंभ किया गया। जिसमें बेटीयों के लिए अपने दिल में सम्मान रखने वाले आप सभी अतिथि उपस्थित रहे। बेटी प्रिमियम लीग के डायरेक्टर राज शर्मा एवं राहुल शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय इस क्रिकेट लीग का समापन समारोह 5 नवम्बर को होगा। जिसमें विजेताओं के साथ सहयोगियों का सम्मान समारोह भी होगा!! लीग के संरक्षक पवन टांक के सानिध्य एवं चीफ गेस्ट मनमोहन गुर्जर,डायरेक्टर अंतरा म्यूजिक कंपनी विशिष्ट अतिथि श्री अकबर खान समाज सेवक एवं भामाशाह मुख्य सहयोगी राजस्थान के प्रमुख भामाशाह, गौ सेवक संत पदमाराम के सुपुत्र एवं देश के जाने-माने इंटीरियर डिजाइनर,उद्योग जगत की शान पदम ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक शंकर कुलरिया, *समाजसेवी जेडी माहेश्वरी*, अरुण वशिष्ठ,निशा शर्मा , अविनाश जी (Brand Ambasador)आरज़ू चौधरी , अवदेश गुजर , (ब्रांड ऐंकर कुलदीप गुप्ता ), (Brand Ambasador)मोहित दुबे ,शिव जोशी , गोविंद सिंह, राजवीर गुर्जर ,श्वेता मोदी ,प्रीति चौधरी ,विधुशी राज शर्मा, मेघा शर्मा , शिखा तिवारी, बेबी वैष्णवी, एम डी एंटरप्राइजेज कंपनी के डायरेकटर दीपक सोनी जी, वॉइस अगेन्ट्स क्राइम एंड करप्शन डिपार्टमेंट जिला अध्यक्ष एम एम के प्रोडेक्शन ओनर विनीता शर्मा जी, अनिल सैनी, अकबर खान, साबिर खान, सरवन सागर, आदि

राज कुमावत, हर्षित माथुर, आनंद के गंगवाल, देवेंद्र शर्मा, डॉक्टर कपिला जैन, डॉ हिमांशु, राजवीर मायल, तृप्ति विजय, जावेद खान, फिरोज खान, मोहित मीणा, दीप्ति सैनी अपर्णा बाजपाई योगेश जोशी नितिन सिंघानिया निशाल शर्मा उषा शर्मा भुवनेश गौतम सुजॉय भट्टाचार्य लवइसका राजावत दीपिका शर्मा योगिता शर्मा आशुतोष शर्मा, सेम शर्मा नीना गुप्ता रुचि सागवानी पीएम डूडी मोहित दुबे गोविंद सिंह गोविंद राठौड़ आश्मीन विपिन आहलूवालिया के मुख्य आतिथ्य में रहे मौजूद सभी अतिथियो को माला पहनाकर स्वागत और समानित किया मुमेंटो, जे के मसाला की तरफ़ से गिफ्ट हैंपर, चांदी के 2000 हजार के नोट देकर किया राज शर्मा ने और राहुल शर्मा ने।