पंचायत चुनाव के लिए नामांकन, 38 पंचायतों में 439 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये,

783

ग्राम पंचायत कल्याणपुरा खुर्द से सर्वाधिक 32 व केशवाना राजपूत से सबसे कम 4 प्रत्याशियों ने किये नामांकन दाखिल,,

कोटपुतली संवादाता बजरंग सैनी की स्पेशल रिपोर्ट,,

कोटपूतली 27 सितम्बर 2020।(निक राजनीतिक) तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए आगामी 6 अक्टुबर को क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल किये गये। उप निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुनीता मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत अमाई से 17, बखराना से 7, बामनवास से 5, बनार से 6, बनेठी से 9, बसई से 13, भालोजी से 8, चतुर्भुज से 11, चिमनपुरा से 5, चुरी से 18, देवता से 19, गोनेड़ा से 6, गोपालपुरा से 15, गोरधनपुरा से 13, जगदीशपुरा से 11, जयसिंहपुरा से 16, कल्याणपुरा कलां से 8, कल्याणपुरा खुर्द से 32, कांसली सेे 28, कंवरपुरा से 7, केशवाना राजपूत से 4, खड़ब से 14, खेड़ा निहालपुरा से 11, खेडक़ी वीरभान से 16, खेडक़ी मुक्कड़ से 9, कुजोता से 8, मोहनपुरा से 8, मोलाहेड़ा से 7, नांगल पण्डितपुरा से 15, नारेहड़ा से 9, पनियाला से 8, पवाना अहीर से 17, रायकरणपुरा से 8, रामसिंहपुरा से 9, सांगटेड़ा से 5, सरूण्ड से 5, शुक्लावास से 15 व सुन्दरपुरा से 17 प्रत्याशियों ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किये हैं। जिसमें ग्राम पंचायत कल्याणपुरा खुर्द से सर्वाधिक 32 व केशवाना राजपूत से सबसे कम 4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये है। नामांकन को लेकर दिनभर ग्राम पंचायतों में गहमागहमी का दौर रहा। एसडीएम सुनीता मीणा व सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा मय जाप्ते के नामांकन व्यवस्था की मॉनीटरिंग करते नजर आये। इसी प्रकार 38 ग्राम पंचायत की 362 वार्ड पंचों की सीट के लिए 775 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये है। जिनमें अमाई की 11 सीटों के लिए 15, बखराना की 9 सीटों के लिए 16, बामनवास की 7 सीटों के लिए 16, बनार की 9 सीटों के लिए 15, बनेठी की 11 सीटों के लिए 31, बसई की 11 सीटों के लिए 21, भालोजी की 11 के लिए 20, चतुर्भुृज की 11 सीटों के लिए 22, चिमनपुरा की 9 सीटों के लिए 20, चुरी की 9 सीटों के लिए 16, देवता की 11 सीटों के लिए 25, गोनेड़ा की 7 सीटों के लिए 16, गोपालपुरा की 11 सीटों के लिए 30, गोरधनपुरा की 13 सीटों के लिए 30, जगदीशपुरा की 7 के लिए 16, जयसिंहपुरा की 11 के लिए 24, कल्याणपुरा कलां की 11 के लिए 18, कल्याणपुरा खुर्द की 13 के लिए 23, कांसली की 9 के लिए 23, कंवरपुरा की 5 के लिए 12, केशवाना राजपूत की 13 के लिए 27, खड़ब की 9 के लिए 13, खेड़ा निहालपुरा की 7 के लिए 17, खेडक़ी वीरभान की 11 के लिए 22, खेडक़ी मुक्कड़ की 9 के लिए 23, कुजोता की 11 के लिए 24, मोहनपुरा की 9 के लिए 22, मोलाहेड़ा की 7 के लिए 16, नांगल पण्डितपुरा की 9 के लिए 13, नारेहड़ा की 15 के लिए 38, पनियाला की 9 के लिए 25, पवाना अहीर की 7 के लिए 21, रायकरणपुरा की 11 के लिए 17, रामसिंहपुरा की 7 के लिए 12, सांगटेड़ा की 7 के लिए 15, सरूण्ड की 11 के लिए 26, शुक्लावास की 7 के लिए 16 व सुन्दरपुरा की 7 के लिए 19 वार्ड पंच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये है।

रविवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद योग्य प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी। जिसके बाद नामांकन वापस लेने के तुरन्त बाद चुनाव चिन्ह जारी किये जायेगें। इस बार ग्राम पंचायत सरपंच के लिए ईवीएम मशीनों से वोट डाले जायेगें। क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों में 67597 पुरूष व 60196 महिलाओं समेत कुल 1 लाख 27 हजार 793 मतदाता वोट डालेगें।