गंगा दशमी पर होगा ब्राह्मण बटूको का यज्ञोपवीत संस्कार, दिया गणेश जी को निमंत्रण,,,,,

1325

जयपुर 30मई 2020।(निक धार्मिक) आराध्य देव श्री गोविंद देव जी एवं आर्ष संस्कृति दिगदर्शन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वधान में 1 जून को गंगा दशमी के पावन पर्व पर ब्राह्मण बटुको का यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित किया जाएगा।
इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दो ब्राह्मण बटुको कायज्ञोपवीत बनीपार्क स्थित अग्रसेन हाउस में आयोजित किया जाएगा ।

आर्ष संस्कृति दिग्दर्शन ट्रस्ट के पंडित विजय शंकर पांडे ने बताया के आयोजन के लिए गोविंद देव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी एवं सरस निकुंज के प्रवीण बड़े भैया ने चांदपोल स्थित परकोटा गणेश जी के मंदिर में महंत श्री कैलाश चंद्र शर्मा के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना के साथ आयोजन की सफलता के लिए भगवान गणेश जी को निमंत्रण दिया ।
विजय शंकर पांडे ने बताया की यज्ञोपवीत संस्कार आयोजन की समस्त व्यवस्था गोविंद देव जी मंदिर की ओर से निशुल्क की जाएगी।
इस दौरान विधि अनुसार ब्राह्मण बट्टूको का यज्ञोपवीत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न किया जाएगा।