भारतीय संस्कृति से सराबोर हुआ मंच , मेहाई पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव का आयोजन , बच्चों को आर्मी का सीखा रहे अनुशासन

756

जयपुर 9 फरवरी 2020। (निक कल्चर) भारतीय संस्कृति और राजस्थानी संस्कृति की प्रस्तुतियों के साथ स्टूडेंट का हुनर भी देखने को मिला,,, मेहाई पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल अपना 9 वां वार्षिकोत्सव मनाया,,वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रविंद्र रंग मंच पर आयोजित हुआ,,,सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया,,, इस दौरान देशभक्ति गीतों के साथ साथ बालीबुड और राजस्थानी गीतों पर भी प्रस्तुतियां दी गई,,,, इस दौरान वर्षभर उत्कृष्ट परिणाम देने वाले स्टूडेंट को सम्मानित भी किया गया,,,डायरेक्टर रिटायर्ड कर्नल गणपत सिंह ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया,,, साथ ही कहा कि,,,,वो आर्मी के अनुशासन का पाठ बच्चों को पढा रहे है,,,,, कर्नल ने बताया कि,,,आज बच्चों का भविष्य उनके माता पिता के साथ साथ शिक्षकों के हाथों में है,,,,ऐसे में स्कूल में पढाई करते हुए,,, स्टूडेंट का भविष्य कैसे संवारा जाए,,,इस पर उनका स्कूल काम कर रहा है,,,प्रिंसिपल रिद्धू बाला सिंह ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,,,और स्टूडेंट की उपलब्धियों और स्कूल प्रबंधन के नवाचारों के बारे में भी बताया,,,स्कूल के 450 स्टूडेंट ने सांस्कृतिक कार्यकम में शिरकत की