नेक कार्यो के लिए मितुल, तृषा को नियुक्त किया, पी सी एफ एफ का ब्रांड एम्बेसडर

808

जयपुर 13 जनवरी 2020।(निक कल्चर) कम उम्र में जन हित के कार्यो में योगदान के लिए मितुल और तृषा को रवि क्रेएशन द्वारा पिंक सिटी फ़िल्म फेस्टिवल का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया ।
पी सी एफ एफ के फाउंडर डायरेक्टर रवि दोसोदिया ने बताया कि 18 वर्षीय मितुल टाक ट्रामा एंड इमरजेंसी ऑफ पैरामेडिकल व बी एस सी कर रही है ।

खुद थैलेसीमिया से ग्रसित होने के बाद भी कई संगठनों के साथ मिलकर 5 साल से समाज सेवा करती आ रही है । थैलेसीमिया बीमारी की रोकथाम की जागरूकता व ब्लड डोनेशन के लिए कार्य किया है । वहीं 13 वर्षीय तृषा टाक भी कुछ सालों से समाज सेवा के कामो में योगदान देती आ रही है व नृत्य में रुचि रखती है । दोनो बहनों ने सामाजिक संदेश पर आधारित कुछ शार्ट फिल्मो में भी अभिनय किया है। उन्हें ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने के दौरान पी सी एफ एफ फाउंडर मेम्बर्स विनीत शर्मा, यशपाल टाक, रचना टाक भी मौजूद थे ।