सभी धर्मों की संस्कृति से सजा हमारा हिंदुस्तान,,, इसी सनातन संस्कृति को साकार कर बच्चों को आज गिफ्ट्स बांटे गये,,

721

जयपुर 25 दिसम्बर 2020।(निक सांस्कृतिक) तुलसी पूजन दिवस, भगवद गीता जयन्ती, मोक्षदा एकादशी एवं क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर शुक्रवार को स्कूली बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रोग्राम की ऑर्गेनाइजर एफएफडीए की डायरेक्टर श्रेयाश्री ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोविड इंस्ट्रक्शन का फोलो करते हुए बच्चों को जुम्बा डान्स व योगाभ्यास करवाकर उनका एंटरटेनमेन्ट किया गया।
साथ ही बच्चों को ब्लैंकेट, स्टेशनरी, टॉयज, फ्रूट्स आदि उपहार के रूप में बांटे गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा व एफएफडीए की मैनेजिंग डायरेक्टर सविता शर्मा ने बच्चों को सनातन धर्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सबसे प्राचीन सनातन धर्म है और इसी से सभी धर्मों की उत्पत्ति हुई है। सभी लोगों को इस बात का ध्यान रखते हुए अपना कर्तव्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज तुलसी पूजन दिवस, गीता जयन्ती व मोक्षदा एकादशी के साथ ही क्रिसमस डे एक साथ होने से आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन को सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ सेलिब्रेट किया है।

प्रोग्राम में विंग्स क्लब मुम्बई से वर्चुअल रूप से भावना गुप्ता ने सभी बच्चों ने आशीर्वाद देते हुए क्रिसमस डे की बधाई दी। कार्यक्रम में योगा इंस्ट्रक्टर रीना कुमावत, भगतराज स्वामी, बृन्दा, शिक्षिका सुमति बागला,
महन्त रिपुंजय शर्मा, विप्र समाज के उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, एडवोकेट रुद्राक्ष शर्मा, अदिति शर्मा, देवेन्द्र कुमार शर्मा, अनिल किरोड़ीवाल व राकेश किरोड़ीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।