यू. जी. सी नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर छात्रों तथा अध्यापको को परिवहन मंत्री ने किया सम्मानित |

684

जयपुर 8जनवरी 2020।(शिक्षा) जस्थान के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने हाल ही में सम्पन्न हुए यू.जी.सी नेट परीक्षा दिसंबर (2019) उत्तीर्ण होने वाले छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया | इस अवसर पर उन्होंने कहा की जयपुर अब पुरे देश के लिए कोचिंग हब बनता जा रहा है यही कारण है की देश भर में इस क्षेत्र में कार्य कर रही कोचिंग संस्थाये जयपुर में आ रही है | प्रज्ञा कॉमर्स क्लासेज के संचालक ने बताया की इस बार संस्थान से 50% से अधिक छात्र इस बार यू. जी.सी नेट में उत्तीर्ण हुए है |
सम्मानस्वरूप परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री खाचरियावास ने छात्रों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | विशेष बात यह है की अधिकतर छात्र ग्रामीण क्षेत्र के है लेकिन फर्स्ट अटेम्प्ट में ही इन्होने यू जी सी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली | छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग संचालक (प्रज्ञा कॉमर्स क्लासेज) तथा संस्थान के शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया है|

इस अवसर पर संस्थान के संचालक पंकज कुमावत ने घोषणा की देश के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना सीमा पर लड़ने वाले सभी सैनिको के परिवार जनो को संस्था फीस में 50 % छूट देंगी | जिसकी परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री खाचरियावास ने सरहाना की |
यू. जी.सी नेट संबंधित कैरियर काउन्सलिंग के लिए उक्त नंबर 8058195333 पर निःशुल्क संपर्क करें ।