धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्रीय विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया गया,,मनोज मीना व राजवीर मीणा सहित सर्व समाज के अनेक युवा नेता रहे मौजूद

1645

धौलपुर 20 नवंबर2019।(निक राजनीतिक) आज 20 नवम्बर को युवा नेता मनोज मीना,खौरपुरा,और राजवीर मीणा,के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन किया गया।
उनके अनुसार चुनाव के समय तो जनता से वादे किए जाते हैं उनको नजरअंदाज किया जाता है साथ ही जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मुख्यतया,विधायक का जनता से दूर रहना,कोई निश्चित जन सुनवाई का कार्यालयनहीँ होना आदि क्षेत्रीय मुद्दों को ले कर आज विरोध प्रदर्शन हुआ,जनता में भारी आक्रोश नजर आया।
मनोज मीना ने बताया कि अगर विधायक को जनता अपने किसी कार्यक्रम में बुलाने के लिए फोन करते है तो विधायकजी बोलते हैं कि किसी छोटे आदमी को बुलालो मुझे समय नहीँ है। विधायक स्पष्ट कर की छोटे व बड़े की परिभाषा।

इस मौके पर युवा नेता बहादुर,कंचनपुरा और संदीप मीना,भमपुरा, ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों एवं युवाओं, क्षेत्र की जनता की तरफ कोई ध्यान नहीं है, विधायक कुछ व्यक्ति विशेष तक सीमित है, जिसको लेकर सरमथुरा में सर्व समाज के युवाओं ने बसेड़ी विधायक का रैली निकाल भारी विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका,।
इस अवसर पर राजवीर मीणा, कुरिगमा,रवि बड़े गॉंव दामोदर,खरोली,छात्र संघ अध्यक्ष, भाईराम, साधुराम, बन्धकापुर, वीरसिंह मीणा,निरंजन, राकेश, ओमवीर,लवकुश,श्रीराम,ज्ञान, जसराम सतीश,सन्तोष,विजयसिंह,धनेरा,अनुज,भिरामद,संजय मधासील हरिसिंह,भरतसिंह,लक्ष्मी मीणा वीरेंद्र,कौनेसा,राधे,शीतलपुरा, बॉबी मीणा,इमरतलाल मीणा, विश्राम, दीपक, शिवकेश,सहित सैकड़ों युवा नेता उपस्तिथ रहे।