फैबइंडिया ने जयपुर में पहला एक्सपीरियेंस सेंटर लॉन्च किया,

1268

जयपुर 29 सितम्बर2019।(निक वाणिज्य) फैबइंडिया भारत के सबसे बड़े लाइफस्टाइल रिटेलर ने अपने नए रिटेल फार्मेट का पहला एक्सपीरिएंस सेंटर जयपुर के अशोक मार्ग सी- स्कीम में लॉन्च किया। यह स्टोर लगभग 10050 स्क्वायर फ़ीट में पूरी भव्यता के साथ ,मल्टी डाइमेंशियल उत्पाद रेंज को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।
फैबइंडिया के इस सेंटर में फेबकैफ़े ओर एक इंटीरियर डिज़ाइन स्टूडियो है,जिसमें इनकी सिग्नेचर ऑफरिंग के अलावा सम्पूर्ण परिवार के दैनिक उपयोग के कपड़े,एसेसरीज, घरेलू और लाइफ स्टाइल उत्पादों,पर्सनल केयर आदि के साथ किड्स जोन भी है।

इसमौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर फैबइंडिया विनय सिंह ने कहा कि जयपुर में पहला एक्सपीरिएंस सेंटर के खोलने के अवसर पर बहुत खुश हैं,यह फॉर्मेट अन्य शहरों में भी सराहा गया है। उसी समग्र अनुभव के साथ फैबइण्डिया सेंटर जयपुर में पहला व देश का 19वाँ सेंटर है।

  • भारत के विभिन्न अन्य शहरों में इस तरह के और अधिक फॉर्मेट स्टोर शुरू करने की योजना है।