रॉयल ग्रीन हाउसिंग सोसाईटी के चुनाव हुए सम्पन्न,,ब्लॉक वाइज चुनाव में एक वोट के अंतर से प्रदीप रूंगटा 5A को जीत हासिल हुई,,

893

जयपुर 8 सितम्बर 2019।(निक सामाजिक) 8 सितंबर 2019 को रॉयल ग्रीन हाउसिंग सोसाईटी का चुनाव संपन्न हुआ । रॉयल ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रत्याशियों के बीच में कांटे की टककर के साथ चुनाव हुआ जिसमें निम्नलिखित लोग विभिन्न विभिन्न पदों में विजयी रहे,,,,,,,,,,,,,,,

1.अध्यक्ष पद– संपत सिंह जोधा
2.उपाध्यक्ष –श्रीमती मधु भाटिया
3.सचिव –महावीर सिंह राठौर
4.ट्रेजरार पद –इंद्रजीत विश्नोई
ब्लॉक वाइज सदस्यों के वोट भी संपन्न हुए निम्नलिखित लोगों ने विजय प्राप्त करें ,,
ब्लॉक,,,,,,,,,,
11B– रचना जिंदल
2.3A–आशुतोष बलदेवा
3.5A प्रदीप रुंगटा
4.तनुजा मेहरा
5.आशा
प्रदीप रूंगटा और उपाध्यक्ष में कांटे की टक्कर हुई और 1 वोटों से विजय प्राप्त कर रॉयल ग्रीन सोसाइटी के लोगों में उल्लास भर दिया और लोगों ने तालियां बजाकर नए पैनल का जो निर्वाचित हुए उनका स्वागत किया गया।
सभी ने शपथ ली कि सब मिलकर सोसाइटी के लिए आगे बढ़कर अथक प्रयास करेंगे सोसाइटी को और बैटर बनाने के लिए