कोमल असवाल बनी अध्यक्ष,वैदिक कन्या पी.जी. महाविद्यालय के प्रबंधक विकास आर्य ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ,

1500

जयपुर.28अगस्त2019।(निक शिक्षा) वैदिक कन्या पी.जी. महाविद्यालय मे सत्ताईस अगस्त को हुए छात्रसंघ के चुनाव मे कोमल असवाल ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
वहीं अन्य पदों पर मधु भारती उपाध्यक्ष, इशा शर्मा सचिव, और कोमल कंवर संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए ।
कोमल असवाल ने कहा कि मैं वैदिक कन्या पी.जी. महाविद्यालय के सर्वांगिड़ विकास के लिए सभी को साथ लेकर चलूंगी ।
महाविद्यालय के प्रबंधक विकास आर्य ने छात्राओं को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।