*शिवाड़ के गोपालपुरा बाँध पर बहेगी साहित्य धारा* कलमकार मंच की “साहित्यिक यात्रा” का दसवाँ पड़ाव

1479
सच के साथ सच की आवाज़

— देश के नामचीन साहित्य सृजक करेंगे रचना पाठ—

जयपुर, 22 अगस्त2019।(निक साहित्य) देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था कलमकार मंच की ओर से देशभर में चलने वाली ‘‘साहित्य यात्रा’’ के तहत आगामी 25 अगस्त को प्रसिद्ध धार्मिक नगरी शिवाड़ के नजदीक स्थित गोपालपुरा बाँध की ऐतिहासिक छतरियों में आयोजित होने वाले ‘साहित्य कुंभ’ में ऋतुराज, डॉ. सत्यनारायण, जितेन्द्र भाटिया, ईशमधु तलवार, चरणसिंह पथिक, राजाराम भादू, फारूक आफरीदी, प्रेमचंद गांधी, गजेन्द्र एस. श्रोत्रिय, उमा, लक्ष्मी शर्मा जैसे देश के नामचीन साहित्य सृजक अपनी रचनाओं के माध्यम से साहित्य धारा प्रवाहित करेंगे।
कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा के अनुसार ‘‘साहित्य यात्रा’’ के तहत आयोजित दसवें आयोजन में गोपालपुरा बाँध पर करीब 35 साहित्यकार अपना रचना पाठ करेंगे। रचना पाठ करने वालों में भागचंद गूर्जर, डॉ. जी.सी. बागड़ी, नूतन गुप्ता, एस. भाग्यम शर्मा, शशी अवस्थी, अवनींद्र मान, महेश कुमार शर्मा, डॉ. बजरंग सोनी, अनिता मिश्रा, सुनीता बिश्नोलिया, ज्ञानवती सक्सेना, प्रज्ञा श्रीवास्तव, नीरा जैन, कैलाश भारद्वाज, राजेश कमाल, सीमा लोहिया, प्रकाश प्रियम, सुन्दर बेवफा, सतीश कुमार स्नेही, राहुल मीना, सरिता अरोड़ा, कुसुम जैन आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि साहित्य कुंभ में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के रचनाकार भी शामिल होंगे। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ रचना पाठ करने वाले रचनाकार को सम्मानित भी किया जाएगा।